![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwkQW9v_aPkzgkFaHs78lqxF3ltZPHQqdEA9ruCVwYs3Eh__TI4GVH3figsnsO79VeFy_oVDgBO8Fdd-_dhs013EINEKv8Jw32-m-sXvMaVpxNe1umR9PBKntY2kI4Cl3BMYoipTvlaeY/s200/1111.jpg)
कर सकता था
संवेदनशील आदमी
कुछ न कर पाया
यहां तक कि
अपना विश्वास तलक
जमा नहीं पाया
आदमी
पत्थर हो गया
पत्थर
हो गया भगवान
भगवान
दिखता नहीं
करता है मगर
सब कुछ
है विश्वास सबको !
----------------
नेता जी गरजे
देश आजाद है
तुम नहीं
क्यों कि तुम
देश नहीं हो !
सुन लो
कान लगा कर
देश तुम से नहीं
हम से है
हम, तुम से नहीं
दम से हैं !
वोट ले कर आए हैं
वोट की कीमत
अदा की है
तुम ने भी
वोट डाल कर
अपनी ड्यूटी
अदा की है !
अब तुम
अपने घर जाओ
काम करो और खाओ
हमें राज करने दो
राज-काज में बाधा
अपराध है संगीन
मारे जाओगे !
अब सुनो !
बार-बार तुम
मांग पत्र ले कर
मत आया करो
मांग भरना
हमारा काम नहीं
हम तो राजा हैं
कोई दूल्हे राजा नहीं !
No comments:
Post a Comment